इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन के 34वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने मुंबई इंडियंस को एकतरफा मैच में 7 विकेट से हराया। 156 रनों के लक्ष्य को केकेआर ने राहुल त्रिपाठी की नाबाद 74 और वेंकटेश अय्यर की 53 रनों की पारी की बदौलत महज 15.1 ओवर में ही हासिल कर लिया। इस जीत के साथ कोलकाता ने प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है। इससे पहले मुंबई इंडियंस ने टॉस हारने के बाद पहले बैटिंग करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 155 रन बनाए थे।
19वां ओवर: हैदराबाद को जीतने के लिए अब 6 गेंद पर 16 रन की ज़रूरत। मैंच में रोमांच बढ़ गया है। हैदराबाद फिलहाल 135/8
18वां ओवर: इस ओवर में हैदराबाद को डबल झटका लगा है। अब्दुल समद के बाद बोल्ट भी पवेलियन लौट गए हैं। बोल्ट का विकेट राशिद खान ने लिया है। वहीं, SRH को जीतने के लिए 9 गेंद पर 17 रन की ज़रूरत है। हैदराबाद 134/7
17वां ओवर: SRH को जीतने के लिए 21 गेंद पर केवल 30 रन की ज़रूरत, फिलहाल क्रीज पर अब्दुल समद और विजय शंकर मौजूद हैं। हैदराबाद 122/5
16वां ओवर: SRH को जीतने के लिए 24 गेंद पर केवल 31 रन की ज़रूरत है। फिलहाल क्रीज पर अब्दुल समद और विजय शंकर मौजूद हैं। हैदराबाद 120/5
15वां ओवर: हैदराबाद को एक के बाद एक लगे दो झटके। विराट सिंह के बाद अभिषेक भी पवेलियन लौटे। मुंबई की गेंदबाजी पर धार। हैदराबाद 106/5
राहुल ने विराट सिंह फंसाया। गेंद ऑफ स्टंप से काफी बाहर की ओर थी। विराट ने रूम का फायदा उठाते हुए बड़ा शॉट मारने का प्रयास किया। लेकिन गेंद सीधे लांग ऑफ फील्डर के हाथ में और विराट आउट।
14वां ओवर: ऐडम मिल्न बॉलिंग करने आए। हैदराबाद तीन विकेट के नुकसान पर 102/3, क्रीज पर फिलहाल विजय शंकर और विराट सिंह मौजूद।
13वां ओवर: राहुल चाहर ओवर फेंकने आए, अच्छा प्रयास लेकिन कोई सफलता नहीं। हैदराबाद तीन विकेट के नुकसान पर 96/3, क्रीज पर फिलहाल विजय शंकर और विराट सिंह मौजूद।
12वां ओवर: हैदराबाद को 12 ओवर में लगा तीसरा झटका। डेविड वॉनर्र रन आउट और इस तरह से हैदराबाद तीन विकेट के नुकसान पर 93/3
11वां ओवर: हैदराबाद को जीत के लिए 54 रन में 66 रन की ज़रूरत है। राहुल चाहर को बॉलिंग पर लगाया गया, लेकिन कोई सफलता नहीं। हैदराबाद दो विकेट पर 86/2
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now |